शहडोल।शहडोल पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने जड़ा ताला

शहडोल पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने जड़ा ताला



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय शहडोल नगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने लगाया ताला। लोकसभा चुनाव में पॉलिटेक्निक कॉलेज को चुनाव के लिए अधिग्रहित करने का छात्र कर रहे विरोध।

कोर्स पूरा नही होने से छात्रों का भविष्य अंधकारमय

छात्रों ने कहा कि अभी कोर्स पूरा नही हुआ है , और कुछ ही महीनो में एग्जाम है।लगभग 13 सौ छात्र छात्राए अध्ययनरत है इस कॉलेज में।हर बार चुनाव के समय कॉलेज को अधिग्रहित करने  से कोर्स अधूरा रह जाता है।जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है।

एएसआई दिलीप सिंह की समझाइस के बाद कॉलेज का खुला ताला।कलेक्ट्रेट पहुच कर छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ  मुर्दाबाद के लगाए नारे।
Previous Post Next Post