शहडोल।मेला व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा

मेला व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा



शहडोल। (दीपक केवट) कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने आज बाणगंगा में लगने वाले मेला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुरेश अग्रवाल, एसडीएम सोहागपुर रमेश सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी डी.के. खरे, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राजेश जोशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, सहायक यंत्री विद्युत मण्डल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव ने नगरपालिका अधिकारी को मेला स्थल की साफ-सफाई, समतलीकरण, मेला मैदान में पानी का छिड़काव आदि की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। सहायक यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देशित किया कि मेला स्थल पर विद्युत व्यवस्था बाधित न हो, साथ ही नगरपालिका अधिकारी शहडोल मेला स्थल पर अतिरिक्त विद्युत व्यवस्था हेतु जनरेटर की व्यवस्था सुनिष्चित करें। इसी प्रकार फायर बिग्रेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होनें कहा कि पार्किंग व्यवस्था के साथ ही यातायात मार्ग की व्यवस्था भी चुस्त एवं दुरूस्त रखी जाये। दुकानों की प्लाटिंग कर लायसेंस दिये जाये। ठंड को देखते हुये मेला स्थल पर अलाव आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देष नगरपालिका अधिकारी को दिये गये। कुण्ड स्थल पर समुचित साफ-सफाई, गोताखोर एवं सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिये गये। मेला स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था मय एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। मेला स्थल पर अन्य व्यवस्थायें भी सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
Previous Post Next Post