शहडोल।बढ़ाई जाएगी रेल सुविधाएं केन्द्रीय रेल मंत्री ने दिया आश्वासन

बढ़ाई जाएगी रेल सुविधाएं केन्द्रीय रेल मंत्री ने दिया आश्वासन 


शहडोल।(दीपक केवट ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री व राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रामलाल रौतेल भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य इंजीनियर संतोष लोहानी ने नई दिल्ली में रेल भवन में भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल से सौजन्य भेंट कर क्षेत्र की रेल समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा गोंदिया एक्सप्रेस का बुढार में स्टॉपेज की मांग की दोनों मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन मंत्री द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र की प्रमुख रेल समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया गया ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह भी विभिन्न मांगों को लेकर उनसे अभी कुछ दिन पहले मिलकर रेल सुविधाओं को देने की मांग की थी, एक्सलैटर लिफ्ट व रेम्प शहडोल अनूपपुर के स्टेशन में लगाने के लिए चर्चा की गई है उसे जल्द करने का आश्वासन दिया गया है।
Previous Post Next Post