शहडोल।12 जनवरी को आयोजित सूर्य नमस्कार की तैयारी बैठक सम्पन्न

12 जनवरी को आयोजित सूर्य नमस्कार की तैयारी बैठक सम्पन्न


शहडोल। (दीपक केवट) कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगामी 12 जनवरी को आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार की तैयारी बैठक कलेक्टर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुरेश अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, उप संचालक सामाजिक न्याय जी.एस. टेकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राकेश खरे सहित विभिन्न शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जानकारी दी गई कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस 12 जनवरी पर आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार प्रातः 9 बजे से 10ः30 बजे तक स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम में शासकीय एवं अषासकीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। सूर्य नमस्कार में योग एवं प्राणायाम के प्रशिक्षक विनीत शुक्ला, सूर्यप्रकाश तिवारी एवं मीनाक्षी तिवारी द्वारा योगाभ्यास एवं प्राणायाम कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का रेडिया से प्रसारण होगा तथा पूर्व वर्षों की भांति अन्य व्यवस्थायें रहेंगी। सूर्य नमस्कार के प्रारंभ में राष्ट्र गीत, मध्यप्रदेश गान का आयोजन होगा । इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक संस्थाओं एवं अन्य इच्छुक लोग भी भाग ले सकेगें। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी, ट्रैफिक इत्यादि की जिम्मेदारी का निर्वहन करेगें तथा 10 एवं 11 जनवरी को सुबह सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक किया जायेगा।
Previous Post Next Post