खसरा एवं रूबेला के रोकथाम हेतु शिक्षण संस्थायें अपेक्षित सहयोग करें-कलेक्टर
शहडोल।(दीपक केवट) शिक्षण संस्थायें खसरा एवं रूबेला के रोकथाम हेतु 15 जनवरी 2019 से चलने वाले राष्ट्रीय खसरा उन्मूलन एवं रूबेला नियंत्रण अभियान में स्कूलों में 15 वर्ष तक के सभी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराकर राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उक्ताषय के विचार कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित खसरा एवं रूबेला रोकथाम विषयक बैठक में व्यक्त किये। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.कृष्ण चैतन्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय, जिला षिक्षा अधिकारी श्री उमेष धुर्वे, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी एवं समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सहित अषासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।
रूबेला के पीड़ारहित टीका के संबंध में जानकारी दी जाय
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक स्कूल में इस अभियान से संबंधित फायदे षिक्षक एवं अभिभावक के बीच बैठक में चर्चा की जाये, अभियान की सफलता के लिये प्रार्थना के समय मीजल्स एवं रूबेला के पीड़ारहित टीका के संबंध में जानकारी दी जाये, इस अभियान के सफलता के लिये प्रत्येक स्कूल में एक नोडल शिक्षक बनाया जाये, जिससे शत्-प्रतिषत् टीकाकरण की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के माध्यम से टीकाकरण के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रचार-प्रसार एवं अन्य गतिविधियों की कार्यवाही की जा रही है। 8 जनवरी से कार्यक्रम प्रारंभ होने तक रैली एवं नारों के माध्यम से तथा पंचायतों में समन्वय रैली व मेंहदी प्रतियोगितायें इत्यादि आयोजित कर जन जागरूकता बढ़ाई जा रही है। ताकि एक भी उक्त आयु वर्ग का बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह टीका पीड़ारहित है। उन्होनें सभी विद्यालय प्रमुखों से कहा कि वे छात्रों के अभिभावकों के साथ बैठक लेकर उन्हें इस टीकाकरण के बारे में पूर्णरूप से आष्वस्त करायें कि इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं है तथा रूबेला एवं मीजल्स के नियंत्रण हेतु बहुत ही प्रभावी है। बैठक में अन्य विभिन्न गतिविधियों एवं अन्य जानकारियों तथा कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देष - बैठक में बताया गया कि कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य द्वारा बिना अनुमति एवं निर्देष के स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से रूबेला एंव मीजल्स के टीके लगवाने विषयक सहमति पत्र सहमति पत्र लिया जा रहा है, जिस पर कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने संस्था प्रमुख को राष्ट्रीय कार्यक्रम में बिना अनुमति के सहमति पत्र लेेने एवं बाधा उत्पन्न करने तथा भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने हेतु तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
