शहडोल।पासपोर्ट केंद्र शहडोल मे खोलने की स्वीकृती मिली - ज्ञान सिंह

पासपोर्ट केंद्र शहडोल मे खोलने की स्वीकृती मिली - ज्ञान सिंह 


शहडोल।(दीपक केवट) सांसद ज्ञान सिंह ने बताया है कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार से जानकारी दी गई है कि शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय पोस्ट ऑफिस मे खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जल्द ही पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो जायगा। सांसद ज्ञान सिंह ने बताया है कि इसके खुल जाने से जनता को सुविधा मिल जाएगी। अभी पासपोर्ट बनवाने भोपाल जाना पड़ता था जो कि खर्चीला था। अब विदेश जाने के इक्छुक जनो को परेशान न होना पड़ेगा। ज्ञान सिंह ने विदेश मंत्री श्रीमती शुष्मा स्वराज का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि कैलाश तिवारी ने दी।
Previous Post Next Post