शहडोल।कर्मचारियों की फर्जी शिकायत करने वालो के विरूद्ध की जाये कार्यवाही

कर्मचारियों की फर्जी शिकायत करने वालो के विरूद्ध की जाये कार्यवाही


शहडोल।(दीपक केवट) अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई में सत्ता परिवर्तन के पूर्व से ही असमाजिक तत्वों द्वारा फर्जी लेटर पैड बनाकर कभी कांग्रेस पार्टी का कभी भारतीय जनता पार्टी तो कभी किसी श्रमिक संगठन के नाम पर कर्मचारियों-अधिकारियों की फर्जी शिकायत की जा रही हैै। शिकायत के बाद प्रचार किया जाता है कि अमुक कर्मचारी-अधिकारी की शिकायत बड़े पैमाने पर हुई है। तुरंत ठीक नहं किया गया तो बड़ी कार्यवाही होगी जांच में पता चलता है कि शिकायत के लिये उपयोग किया गया लेटर पैड फर्जी है तथा जिस व्यक्ति के नाम से शिकायत हुई है, उस नाम का कोई आदमी पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ता है ही नहीं। विधानसभा चुनाव के पूर्व से ही कई शिकायते की गई है,जिसकी जांच करने पर पता चला कि शिकायत पूरी तरह से फर्जी है एवं लेटरपैड भी फर्जी है। जिसका खण्डन भी सक्षम पार्टी के पदाधिकारी के द्वारा कई बार किया गया है। जनहित में यह मांग है कि जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वो को चिहिन्त कर जल्द से जल्द कार्यवाही करें जिससे औद्योगिक शांति बनी रहे तथा ब्लैकमेलिंग पर रोक लग सकें।
Previous Post Next Post