मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्वयं सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
धनपुरी। (दीपक केवट) नगर पालिका धनपुरी द्वारा स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 10 जनवरी को मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी द्वारा प्रातः 5.30 बजे से स्वच्छता कार्य का निरीक्षण किया गया आजाद चैक वार्ड क्र0-15 मे शहीद चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल की स्वयं सफाई की गयी सफाई के दौरान स्थानीय नागरिको ने भी सहयोग किया मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्वयं सफाई कर नागरिको को यह संदेश दिया कि हम सभी को स्वच्छता का वातावरण बनाना है। जिसकी शुरूआत हर नागरिक पहले अपने घर से करें फिर आस-पास के लोगो को प्रेरित करे अपने घर का गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग कर नगर पालिका के कचरा वाहन मे डाले कचरा नालियो एवं सड़को मे न डाले नगर पालिका धनपुरी मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 हो रहा है। हमे अपने नगर को स्वच्छता मे प्रथम लाना है इसके लिये आवष्यक है कि नगर को साफ सूथरा रखने मे सहयोग प्रदान करें निकाय द्वारा प्रत्येक दुकानदारो को निःषुल्क डस्टबीन का वितरण किया जा रहा है सभी व्यवसाई निकाय से डस्टबीन प्राप्त कर अपने प्रतिष्ठान का कचरा डस्टबीन मे रखे तथा नगर पालिका की कचरा गाड़ी मे डाले मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्ड क्र0-10,11,12 एवं 13,14,15 वार्डो मे गली गली जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया एवं सबंधित मेटो को निर्देशित किया गया ।
