आरोपी से दुर्व्याहार करना बना हत्या की वजह
उमरिया।(दीपक केवट)परिवार के मुखिया और परिवार की दो महिलाओं को गम्भीर रुप से जख्मी करने वाला दुर्दांत आरोपी संजय यादव की गिरफ्तारी घटना के कुछ ही घण्टों में पुलिस अधीक्षक डॉ असीत के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम ने कर ली है।सूत्र बताते है कि आरोपी घटना को अंजाम देकर कटनी फरार हो गया था,पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को कटनी स्थित लमतरा फाटक के पास मंदिर से गिरफ्तार किया है,सूत्र बताते है कि आरोपी की लोकेशन कटनी में जैसे ही मिली वैसे ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एसडीओपी आरके शुक्ल के मार्गदर्शन में आरोपी को हिरासत में लेने का जिम्मा चंदिया थाने से रसिया साकेत,नीलेश मिश्र,अमर सिंह,सूर्य प्रकाश को दिया गया था,फिलहाल पुलिस आरोपी को थाने ले आयी है,जहाँ विशेष टीम उससे घटना के कारणों के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।

पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस हिरासत में आरोपी ने फिलहाल वारदात को अंजाम देने के लिए किसी बड़ी वजह का जिक्र नही किया है। सूत्रों की मानें तो मृतक कारोबारी अक्सर आरोपी से दुरव्याहर करता था, जिस वजह से आरोपी के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती थी, जिस कारण उसने उसे जान से मारने की ठानी,बीती रात मृतक किसी कार्यक्रम के सम्बंध में नोरोजाबाद गया था,वहाँ से आकर घर मे खाना खाया,और फिर से पड़ोसी के घर आयोजन में सम्मिलित होने चला गया, तकरीबन 10 बजे जब वह वापस आया तो आरोपी ने तलवार से उसपर हमला कर दिया,अचानक हुवे इस हादसे को देख बीच बचाव में पहुंचे पत्नी संध्या अग्रवाल और बेटी कशिश को भी हादसे में गंभीर चोंटे आई है।
बेटी ने दिखाई हिम्मत
बेटी कशिश ने हिम्मत की और घर से बाहर कुछ दूर जाके स्थानीय निवासियो को अपनी आपबीती बताई तब स्थानीय निवासी घटना स्थल पर जब तक पहुंचे तो हत्यारा सुरेश अग्रवाल की हत्या कर फरार हो चुका था बेटी कशिश के अदम्य साहस के वजह से आज उनकी और उनकी मा की जान बच पाई इस मामले में पुलिस की ततपरता के साथ बेटी के अद्भुत साहस की वजह से ही शायद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में इतना जल्दी कामयाब हो सकी है।
याद आई चंद्रिका मर्डर मिस्ट्री
जिस दिलेरी से हत्यारे ने एक के बाद एक परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया है,उससे जिले में एक बार फिर चंद्रिका हत्याकांड की यादें ताजा हो गईं,चंद्रिका हत्याकांड में भी आरोपी ने चंद्रिका राय व उनकी पत्नी और बेटी को उनके ही घर पर हत्यारे ने बड़ी बेरहमी से घटना को अंज़ाम दिया था , उसी तरह इस हत्याकांड में भी आरोपी ने सुरेश अग्रवाल सहित उसकी पत्नी संध्या और बेटी कशिश को भी जान से मारने की कोशिश की है,पर कशिश के समझदारी व अदम्य साहस ने आरोपी के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया कशिश और उनकी माँ संध्या अग्रवाल का जबलपुर में इलाज़ चल रहा है।