शहडोल।अज्ञात लुटेरों ने कट्टा अड़ा कर लूटे 19 हजार

अज्ञात लुटेरों ने कट्टा अड़ा कर  लूटे 19 हजार



शहडोल (दीपक केवट)।  थाना देवलोंद क्षेत्र अंतर्गत 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने कट्टा की नोक पर लगभग 19 हजार रुपए पेट्रोल पंप में लूट कर फरार हो गये,पुलिस के अनुसार चलुक्य फ्युल पैट्रोल पम्प में बीती देर रात 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने कट्टा की नोक पर लगभग 19 हजार रुपए जान से मारने की धमकी देते हुए लूट कर मौके  से भाग गए, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम घटना  स्थल पर पहुंची और बारीकी से मौके का मुआयना कर बदमाशों को सरगर्मी से तलाश कर रही है। 
 इनका कहना है कि.....
सीसीटीवी कैमरा  का फुटेज खंगाल रहे है, उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
 विजय सिंह
थाना प्रभारी, देवलोंद
Previous Post Next Post