दीपोत्सव के लिए मनोज टीवीएस शोरुम सज धज कर तैयार,वाहनों में छूट के साथ उपहार
शहडोल। दो पहिया वाहन शोरुम मनोज टीवीएस दीपोत्सव पर्व पर सज धज कर पूरी तरह से तैयार है,दीपोत्सव पर्व के अवसर पर टीवीएस गाड़ियों की खरीदी पर 1500रुपये का नगद छूट के साथ एक आकर्षक गिफ्ट हैम्पर भी प्रदान किया जा रहा है*।साथ ही *स्क्रैच कार्ड* में *ढेरो ईनाम* पाने का अवसर भी है। *शोरुम में भीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग भी 1001रूपये में कर एक आकर्षक गिफ्ट भी दिया जा रहा है*।
*मनोज टीवीएस शोरूम में चल रहे ईनामी व उपहार योजना के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर गाड़ी की बुकिंग भी करा रहे हैं*।
*शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि पुष्य नक्षत्र से शुरू दीपोत्सव पर्व को लेकर टीवीएस कंपनी की कोई भी गाड़ियां क्रय करने वाले ग्राहकों को 1500 रूपए की नगद छूट के साथ एक आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जा रहा है*।
*साथ ही इसके अलावा अन्य लाभ भी प्रदान किए जा रहे हैं*।
*श्री गुप्ता ने बताया कि स्क्रैच कार्ड में ढेरो उपहार पाने के साथ अन्य छूट भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं*।
*टीवीएस मोटर कंपनी के मेंन डीलर मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने बताया कि दीपोत्सव पर्व पर नगद छूट, स्क्रैच कार्ड में ढेरो उपहार, आकर्षक गिफ्ट हैम्पर के साथ ही कम डाउन पेमेंट,आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ कई प्रकार के लाभ ग्राहकों को दिए जा रहे हैं*। *टीवीएस शोरूम में कंपनी के सभी नए उत्पाद,नए मॉडल की ज्यूपिटर, पेप्स प्लस, अपाचे, राइडर, रेडान,स्टारसिटी प्लस, स्टार स्पोर्टस, एक्स-एल 100 के साथ सभी नए मॉडल-कलर्स की गाड़ियों की विशाल श्रखला उपलब्ध है*। *शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने दीपोत्सव पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए नगद छूट व आकर्षक गिफ्ट हैम्पर के साथ उपहार योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है*।
*दीपोत्सव पर्व के लिए शोरुम पूरी तरह से तैयार है, रंगीन झालरो की जगमगाहट व साजसज्जा से मनोज टीवीएस शोरुम जगमगा रहा है,आकर्षक लाइट भी खूब लुभा रही हैं।दीपोत्सव पर्व पर नगद छूट, स्क्रैच कार्ड में उपहार एवं आकर्षक गिफ्ट हैम्पर के साथ ही कम डाउन पेमेंट, आकर्षक फाइनेंस स्कीम का लाभ उठाकर अपनी खुशियों को दोगुना बनाने का आहवान किया है*।