शहडोल मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, नाट्य लोक रंग, सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम

शहडोल मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, नाट्य लोक रंग, सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम


दिनांक 27 अगस्त रविवार, स्थान सेंट्रल एकेडमी स्कूल शहडोल परिसर में, सायंकाल आयोजित किया गया, आयोजक संस्था, सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति शहडोल मप्र कार्यक्रम के संयोजक, नाट्य एवं लोक कलाकार लकी चतुर्वेदी ने बताया, कार्यक्रम की प्रस्तुतियो में, नाटक तिरिछ का मंचन, इंद्रवती नाट्य समिति सीधी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसका निर्देशन, शिव कुंदेर ने किया, लेखक उदय प्रकाश जी की कहानी पर आधारित, अभिनय मनोज यादव ने, संगीत नीरज कुंभारे ने दिया, मार्गदर्शन नीरज कुंदेर का रहा, साथ ही आयोजक संस्था द्वारा, पारंपरिक बघेली लोकगीतों, एवं बघेलखंड के लोक नृत्य का, प्रस्तुतीकरण किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित कला प्रेमी दर्शक, वरिष्ठ नागरिक गण, साहित्यकार गण, वरिष्ठ चिकित्सक गण,  शिक्षक गण, छात्र, संगीतकार, लेखक, कलाकार गण, एवं गणमान्य नागरिकों में, नगर पालिका अध्यक्ष, घनश्याम दास जायसवाल, डॉ ऐके श्रीवास्तव, रविंद्र तिवारी, नलनी केशव तिवारी, किरण सिंह शिल्पी, सहदेव सिंह मरावी जेडी शहडोल, मिथिलेश राय, डा परमानंद तिवारी, विजय उपाध्याय, रविंद्र वैद्य, शिरीष नंदन श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, रामसखा नामदेव, दिलीप मिश्रा, संजीत सोनी, अजय बिजरा, विजय दुबे, संजय मिश्रा, किशोर श्रीवास्तव, नत्थू लाल गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, मनीष कचेर, अज्जू बर्मन, अजय धुर्वे, आकाश राठौर, अर्पण, सागर बर्मा, साहिल वर्मा, अनुराग वंशकार, वर्षा प्रजापति, रामकिशन साकेत, मान्सू सिंह, अतुल नापित, शिवानी नामदेव, अंतिमा सिंह,  प्रियंका बांधव, अनीशा खान, विश्वजीत सिंह, रेनू विश्वकर्मा, अर्चना बैरागी, बिकिता, तरुण वर्मा लक्ष्यकार, अफसर रियान, समीर यादव, शिवम गुप्ता, विशाल सिंह, गोविंद सिंह, हिमांशु, पुरुषोत्तम राठौर, प्रांशी शुक्ला उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।




Previous Post Next Post