होटल पारुल पैलेस के नीचे बैटरी की दुकान में लगी आग, शार्ट सर्किट का अंदेशा,लाखो का माल जलकर हुआ खाक
दीपक केवट की रिपोर्ट
शहडोल ।जिला मुख्यालय स्थित बुढ़ार रोड,होटल पारुल पैलेस के नीचे एक बैटरी की दुकान में लगी आग,आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का अंदेशा लगाया जा रहा है, आग में लाखो का माल जलकर हुआ खाक साथ ही नकदी भी जली, साथ ही कई बैटरी जलने से हुई ब्लास्ट। साथ ही कई महत्वपूर्ण फाइल भी जलकर हुई खाक।
शहडोल में बड़ा हादसा टला, फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुच कर आग पर पाया काबू।
Tags
Shahdol