ग्राम पंचायत मजगामा में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार,सचिव बुल्ला पटेल कर रहा बाजार ठेके में धांधले बाजी

 ग्राम पंचायत मजगामा में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार,सचिव बुल्ला पटेल कर रहा  बाजार ठेके में  धांधले बाजी


शहडोल। मामला जिला मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर दूर ग्राम मजगामा का है जहां पर ग्राम पंचायत मजगामा के सचिव बुल्ला पटेल लगातार अपने भ्रष्टाचारिक मामलों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं ।

हाल ही मैं ग्राम पंचायत मजगामा में चोरी का मामला सामने आया था जिसमें सचिव बुल्ला पटेल पूर्ण तरह से संलिप्त थे।  

मामला भी पूर्ण तरीके से समाप्त नहीं हुआ था कि सचिव साहब का एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।


 मामला कुछ इस प्रकार

सन 2019, 20 में ग्राम मजगामा निवासी बुद्धसेन पाठक के द्वारा बाजार  बैठकी का ठेका लिया गया था। जिसकी कुल रकम 15000 रुपए पूरा जमा कर दिया गया था। इसी बीच में 5 माह बाजार की बैठकी की वसूली की गई उसके बाद से कोरोना कॉल लग जाने के कारण वसूली नहीं हो पाई।

जिसके बाद सन 2021 में ग्राम पंचायत में बैठक के दौरान चर्चा की गई की जिस पर प्रार्थी बुद्धसेन पाठक ने कहा कि 7 माह का बाजार बैठकी का पैसा लेना है जिस पर पंचायत के सचिव सरपंच के द्वारा बैठक में आश्वासन दिया गया कि अगली बोली सन 2022 में होगी उसी दौरान आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा और साथ ही में यह भी कहा गया कि यदि पैसा वापस नहीं होगा तो री टेंडर करा कर ठेका वापस से आपको ही दे दिया जाएगा। जिस पर प्रार्थी द्वारा विश्वास कर लिया गया किंतु जब बोली लगी तो लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा ठेका किसी और को दे दिया गया।

जिसके बाद प्रार्थी ने कई बार सचिव बुल्ला पटेल से कहां की आपने टेंडर दूसरे को दे दिया है तो आप मेरी जमा की हुई राशि वापस कर दो। जिस पर पंचायत सचिव बुल्ला पटेल ने प्रार्थी को झूठा आश्वासन और आजकल करके टालने लगा । जिसके बाद प्रार्थी ने कलेक्टर एवं कमिश्नर और जनपद पंचायत (सी. ई ओ) से सचिव बुल्ला पटेल के विरुद्ध शिकायत  की है।

 3 साल से सचिव कर रहा पैसे देने में आनाकानी

शिकायतकर्ता ने बताया कि  सचिव बुल्ला पटेल के द्वारा 3 साल से पैसा  कराने में आनाकानी कर रहा है । इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया कि ग्राम पंचायत मजगामा में आज दिनांक तक जितने भी निर्माण कार्य कराए गए हैं उसमें पंचायत सचिव पटेल के द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है।

अब देखना यह होगा कि क्या अपने भ्रष्टाचार एक कारनामों के लिए मशहूर पंचायत सचिव बुल्ला पटेल पर स्थानीय प्रशासन व आला अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या नहीं।

Previous Post Next Post