मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस में आदित्य हॉस्पिटल
के द्वारा लगाया गया निःशुल्क शिविर
1 नवंबर से 30 नवम्बर तक लगेगा
शिविर- डॉ. आदित्य दुवेदी
शहडोल/आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, और ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है।आदित्य हॉस्पिटल के स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा टीम द्वारा चोट, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, आर्थ्राइटिस ,ब्लड शुगर, ब्लड ,प्रसव पूर्व जांच, आंखों की जांच जैसे कई अन्य बीमारियों कीजांच कर मौके पर ही कर उन्हें दवाईयां नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।बताया जा रहा है कि आज का कैंप केशवाही, रामगढ़ नरोजाबाद और खन्नौधी में लगाया गया है जिसमें सुबह 6:00 बजे से अभी तक में 190 से ज्यादा ग्रामीणों की जांच की गई और आवश्यक उपचार दिया गया। मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए आदित्य हॉस्पिटल के *संस्थापक और कार्यकारी अधिकारी डॉ आदित्य द्विवेदी* ने निशुल्क शिविर की अवधि को 30 नवंबर 2022 तक जारी रखने का रखने का निर्णय लिया है, जिसमें संभाग के आसपास के लगभग 45 गांव लाभान्वित होंगे।
