यही रात अंतिम यही रात भारी,
नगरपालिका शहडोल,प्रत्यासियो की धड़कने तेज,सुबह 9 बजे से होगी वोटों की गिनती
किसके सर होगा ताज,और कौन संभालेगा अपना वही पुराना काज ??
शहडोल। जिले के शहडोल नगरपालिका के मतगणना का कॉउंन डाउन शुरू हो गया बस कुछ ही घंटों का फासला बाकी है। सुबह होते ही लगभग 9 बजे से 39 वार्डों के लिए मतगणना प्रारम्भ की जाएगी।
यही रात अंतिम यही रात भारी
इस समय की प्रमुख खबर यह कि प्रत्यासियो की धड़कनें तेज हो रही है। कुछ प्रत्यासियो को तो शायद आज रात नींद भी न आये।
मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक दलों की निगाहे टिकी हुई है। सभी का अपना भरोसा और अपनी उम्मीद है कि जनता ने उन्ही के पार्टी के पार्षदो को चुना होगा। सभी के अपने दावे और जनता पर भरोसा है।
कैसा रहेगा शहडोल का चुनावी गणित
अब जब नतीजो को आने में सिर्फ 1 रात का इंतजार बाकी है ऐसे में मतदान के बाद जो चर्चा हो रही है उसमें निर्दलीय उम्मीदवार की बढ़त बताई जा रही है।