कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
शहडोल 18 फरवरी 2025- उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे की उपस्थिति में आज कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई। उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे ने जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में घनश्याम कुमार शर्मा निवासी रावल मार्केट ओपीएम अमलाई जिला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि जनपद शिक्षा केंद्र बुढ़ार में श्री मनोज शुक्ला मूल पद माध्यमिक शिक्षक वर्तमान में फरवरी 2012 में 13 वर्षों से लगातार प्रतिनियुक्ति पर बी.एस.सी के पद पर कार्यरत हैं जबकि नियमानुसार कोई भी कर्मचारी 04 वर्ष तक ही प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर सकते हैं। उनका कहना है कि श्री मनोज शुक्ला की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उनके मूल पद पर पदस्थ कराई जाए। जिस पर उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे ने संयुक्त संचालक शिक्षा की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में मोहनदास चौधरी निवासी ग्राम पोस्ट लतार जिला अनूपपुर निवासी ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत लतार के सचिव शारदा पाण्डेय एवं सरपंच कुन्ती बाई के द्वारा कार्यालय व्यवस्था के नाम पर जैसे समोसा, चाय, नास्ता, बूंदी, फोटोकापी, फर्नीचर इत्यादि के नाम पर 11,000,00/-रूपये (ग्यारह लाख रूपये) के लगभग फर्जी भुगतान एवं भृष्टाचार की शिकायत हुई थी एवं साथ ही साथ हायर सेकेण्ड्री स्कूल के पास के नाम पर बनने वाली समुदायिक शौचालय के नाम पर फर्जी भुगतान बिना निर्माण कार्य कराये किये जाने की शिकायत पर जिला पंचायत अनूपपुर के द्वारा जाँच टीम गठित दिनांक-15/10/2024 को आदेश कमांक 2448 को की गई, लेकिन जाँच नहीं की गयी। उनका कहना था कि उक्त मामले की जाँच करवाई जाए। जिस पर उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में श्री लल्लाराम कुशवाहा निवासी ग्राम पहडियाटोला देवरी निवासी ने आवेदन देकर बताया कि 12 दिसम्बर 2024 को श्रीमती रामलली कुशवाहा की मृत्यु हो गई थी, मै मुख्यमंत्री जन कल्याण संबंल-2 योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि हेतु आवेदन किया गया था किन्तु अभी तक अनुग्रह सहायता राशि नही मिली। उनका कहना था कि मुझे मुख्यमंत्री जन कल्याण संबंल-2 योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि दिलाई जाए। जिस पर उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयसिंहनगर को अनुग्रह राशि दिलाए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया। इसी प्रकार उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे ने जनसुनवाई में आए अन्य लोगों की भी समस्याएं एवं शिकायते सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने भी लोगों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए।