एक
राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्रव्यापी प्रगति के लिये सकारात्मक - विधायक
शिवानी
पैरामेडिकल कालेज शहडोल में विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष ने की शिरकत
शहडोल
।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समूचे भारत देश
में एक राष्ट्रª एक चुनाव राष्ट्रªव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन
का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 27
मार्च 2025
को एक राष्ट्र एक
चुनाव समिति शहडोल के द्वारा शिवानी पैरामेडिकल कालेज में विचार एवं परामर्श
सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि जैसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र
विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, भाजपा शहडोल जिला अध्यक्ष श्रीमती
अमिता चपरा, जिला संयोजक चंद्रेश द्विवेदी,
संस्था संचालक डॉ.डी.के.द्विवेदी,
समाजसेवी अमित
गुप्ता आदि ने मंच साझा किया। विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने एक राष्ट्र
एक चुनाव के
बहुआयामी सकारात्मक परिणाम की सोच के लिये माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व
में पूरे भारत देश में आयोजित हो रहे विचार एवं परामर्श सम्मेलन हेतु धन्यवाद
किया। श्रीमती अमिता चपरा ने बताया कि यह सम्मेलन महिलाओं,
युवाओं,
पेंशनर्स,
प्रोफेशनल्श तथा
समाज में हर वर्ग के लोगों के बीच आयोजित किया जा रहा है,
जिसमें सभी लोगों
का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है। जिला संयोजक चंद्रेश द्विवेदी ने इस सम्मेलन
के माध्यम से बताया कि जब कोई चुनाव आयोजित होता है तो न सिर्फ उस चुनावी क्षेत्र
बल्कि अन्य क्षेत्रों के राजनैतिक जनप्रतिनिधि,
शासकीय कर्मचारी
तथा सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि में अत्यधिक आर्थिक व्यय व चुनावी अमला लगता है। साथ
ही इस दौरान शासन-प्रशासन के मध्य अत्यधिक अस्थिरता निर्मित होती है। आजादी के बाद
वर्ष 1964 तक पूरे भारत देश में एक साथ चुनाव होते थे,
किन्तु उसके बाद
से स्थितियां बदल गईं। अब वर्तमान में फिर से पूरे भारत देश में एक राष्ट्र
एक चुनाव
सम्मेलनों का आयोजन कर सभी भारतीय मतदाताओं के बीच जाकर इसके बहुआयामी सकारात्मक परिणाम
पर चर्चा की जा रही है तथा सभी समर्थकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भारत के महामहिम
राष्ट्रªपति को सौंपा जावेगा। उक्त कार्यक्रम में संस्था
शिवानी पैरामेडिकल काॅलेज के संचालक डॉ.डी.के.द्विवेदी ने एक राष्ट्र
एक चुनाव के
बहुआयामी सकारात्मक परिणामों की अपेक्षा से भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम
उपस्थित सभी संस्था कर्मचारियों व छात्र/छात्राओं के बीच ज्ञापन पढा गया जिसे
सुनकर सभी उपस्थित जनों ने अपने दोनों हाथ उठाकर समर्थन व्यक्त किये व ज्ञापन में
हस्ताक्षर दर्ज किये। उक्त कार्यक्रम में संस्था के पैरामेडिकल प्राचार्य डॉ.रुद्र
द्विवेदी, नर्सिंग प्राचार्य श्रीमती मंगला श्रीवास,
कौशल विकास
प्रभारी अभिषेक तिवारी व सभी शैक्षणिक स्टाफ व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अभिषेक तिवारी ने किया।