बघमड़िया खदान दफाई नंबर 4 में मिली अज्ञात अधेड़ की लाश

 बघमड़िया खदान दफाई नंबर 4 में मिली अज्ञात अधेड़ की लाश


शहडोल/धनपुरी।जिला मुख्यालय स्थित धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दफाई नंबर 4 के बघमड़िया खदान में मिली अज्ञात अधेड़ युवक की लाश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी से कुछ घण्टो पहले एक अधेड़ युवक की लाश बघमड़िया खदान में पानी में तैरते हुई देखी गई है।जिसकी जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों के द्वारा धनपुरी पुलिस को सूचना दी गई।फिलहाल धनपुरी पुलिस मौके पर मौजूद है और कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के अनुसार मौत का कारण अभी तक अज्ञात है साथ ही मृतक की पहचान भी अभी तक नही हो पाई है।


Previous Post Next Post