नाट्य प्रशिक्षण शिविर शहडोल

नाट्य प्रशिक्षण शिविर शहडोल




संपूर्ण नाट्य समिति शहडोल द्वारा 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हर वर्ग के इच्छुक व्यक्ति सामिल हो कर प्रतिभागिता कर सकते है जैसे महिला-पुरुष, बच्चे ,युवा लडके- लड़किया ।

संस्था प्रमुख - युवा रंगकर्मी लकी चतुर्वेदी ने बताया की विगत वर्षो की तरह इस साल भी प्रस्तुति परक कार्य शाला का आयोजन 25 मई से 25 जून तक  होगा पूर्व की तरह नाटको का मंचन भी किया जायेगा इसके साथ लोक विधा से जुड़ी प्रस्तुति और प्रशिक्षण भी दिये जायेंगे जिससे कलाकारो को रंगमंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा निखारने का अच्छा अवसर मिलेगा।

Previous Post Next Post