दीवाली उत्सव पर उत्सव होंडा द्वारा अपने नवीन फीचर के गाड़ियों में अलग-अलग तरह के उपहार के रूप में छूट - राजकुमार खरया
शहडोल। दीवाली उत्सव पर उत्सव होंडा द्वारा अपने नवीन फीचर के गाड़ियों में एक्टिवा 6G होंडा 5G गाड़ियों के विक्रय में अलग-अलग तरह के उपहार के रूप में छूट प्रदान कराई जा रही है। जो वर्तमान में ग्राहकों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इंश्योरेंस आरटीओ सभी में उत्साहवर्धन करने लायक छूट सहित कई स्कीम कंपनी के द्वारा मुहैया कराया जाएगा। प्रत्येक वाहन खरीदी पर विभिन्न प्रकार के पुरूस्कार दिया जा रहा है। होंडा के प्रत्येक वाहन की बुकिंग पर आकर्षक लैपटॉप बैग भी दिया जा रहा है।
होंडा उत्सव शोरूम के अधिकृत डीलर राजकुमार खरया ने बताया कि, होंडा के गाड़ियों को जन-जन तक पहुंचाने में हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी दिवाली त्योहार के मौके पर स्कूटी एक्टीवा एवं कई अन्य दोपहिया मोटरसाइकिल शानदार माइलेज के साथ उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि, कंपनी अपने पांचवां वर्ष पूर्ण कर लिया है। श्री खरया ने कहा, ग्राहकों के अपार विश्वास ने हमें इस सफलतम शिखर तक पहुंचाया है। उत्सव होंडा परिवार ने दीवाली की शुभकामना देते हुए ग्राहकों से होंडा की गाड़ियों पर मिलने वाली छूट व आकर्षक स्कीम का लाभ उठाने की उठाने की बात कही है।