भव्यता के सांथ निकला पाली प्रोजेक्ट कॉलोनी में माता काली जी का विसर्जन जुलूस
पाली- शिव मंदिर महाकाली
युवा उत्सव समिति पाली प्रोजेक्ट कॉलोनी के समिति के सदस्यों के द्वारा भव्यता
रूप से मां काली का जुलूस निकाला गया एवं
विसर्जन किया गया।समिति सदस्य हिमांशु तिवारी ने बताया कि हमारे समिति के द्वारा
प्रशासन के गाइडलाइन को ध्यान देते हुए मां काली की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें
मां काली प्रोजेक्ट के हर मोहल्ले में भ्रमण किया एवं मां काली का नृत्य हुआ
श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना मां के सामने प्रकट की एवं माता रानी का आशीर्वाद
प्राप्त किया जो हमारे सभी वैलेंटाइन ने अपना पूरा योगदान दिया जिसमें समिति सदस्य
रामनरेश तिवारी शशि भूषण सिंह हिमांशु तिवारी नरेश प्रजापति शैलेंद्र शुक्ला निखिल
सोनी विवेक गुप्ता सुनील प्रजापति साहिल पटेल अंकित साहू बेटू तिवारी महेंद्र तिवारी
दीपक तिवारी प्रशांत पांडे अमन बर्मन पारस सिंह परिहार राहुल चंद्रवंशी योगेंद्र
सिंह नितिन वासवानी प्रकाश पटेल गोलू विश्वकर्मा श्री राम तिवारी राघवेंद्र सिंह
संतोष मानिकपुरी राधे नामदेव,
सनी बंजारे एवं सभी का योगदान रहा।