पैरा लीगल वालंटियर घर-घर जाकर कर रहे ग्रामीणों को जागरूक
उमरिया।राष्ट्रीय विधिक
सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में समाज के कमजोर वर्ग को विधित रूप से
जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर विधित साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया किया जाता है।
संचार मंत्रालय का डाक विभाग विभिन्न सूचनाओं को सुदूर स्थित ग्राम वासियों तक
पहुंचाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है डाक विभाग की उक्त पहुंच का उपयोग
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के लिए दिए जाने के उद्देश्य मैं मध्य प्रदेश उच्च
न्यायालय जबलपुर के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक माननीय कार्यपालक
अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर माननीय न्यायमूर्ति श्री
प्रकाश श्रीवास्तव दिशा निर्देशन में जिला उमरिया के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
उमरिया सचिव श्री राजेश कुमार तिवारी एवं श्री भागवत दीक्षित के मार्गदर्शन पर जिले के सभी पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा
गाँव गाँव जा कर निःशुल्क शिविर का आयोजन
किया जा रहा है। एवं घर घर जाकर पंपलेट वितरण किए जा रहे हैं। कंप्लीट के माध्यम
से उन्हें कानून की जानकारी दी जा रही है। जिसमे पैरालीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी,ऋषभ
त्रिपाठी,पारस सिंह,महेंद्र तिवारी एवं सभी ग्राम वासी व युवा उपस्थित रहे। जिसमें पैरा लीगल
वालंटियर हिमांशु तिवारी शिविर में जानकारी देते हुए कहां की की अपराध पीड़ित
व्यतिकरण योजना के तहत विस्तार से जानकारी
दी गई।