सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने युवाओं ने चलाया अभियान
उमरिया- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुसार 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहे स्वच्छ भारत महा अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों प्रेरणा तिवारी हिमांशु तिवारी पारस सिंह महेंद्र तिवारी ऋषभ त्रिपाठी पूजा सिंह परस्ते अश्वनी बैगा सनेहा बैगा ने स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। युवाओं ने जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह व लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में ग्रामीण अंचलों पर बेहद स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं लोगों से की गई अपील। जिसमें युवाओं ने प्लास्टिक एकत्रित करते हुए उसका संग्रह किया साथ ही नागरिकों को प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने की शपथ दिलाते हुए नगर को स्वच्छ बनाएं रखने की बात कही जिसमें युवा हिमांशु तिवारी महेंद्र तिवारी पारस सिंह ऋषभ त्रिपाठी पूजा सिंह परस्ते स्नेहा बैगा अश्वनी बैगा उपस्थित रहे।
Tags
umaria