अमलाई पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत की 02 कार्यवाही
शहडोल।थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर अमलाई पुलिस ने चीपहाउस में दबिश देकर आरोपिया लक्ष्मी चैधरी की पत्नी उम्र 50 वर्ष निवासी चीप हाउस के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रुपयेे एवं आरोपिया रामखेलावन चैधरी की पत्नी उम्र 30 वर्ष निवासी चीप हाउस के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700 रुपयेे मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियाओं के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में उनि0 उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं सउनि0 महेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
Shahdol