सोहागपुर पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रेत से भरे वाहन को किया जप्त

सोहागपुर पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रेत से भरे वाहन को किया जप्त



शहडोल । थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि पटासी घाट से एक लाल पीली रंग की डग्गी क्रमांक एमपी 18 जीए 5059 में अवैध उत्खनन कर रेत लोड कर पटासी से होते हुए ग्राम छतरपुर तिराहा से शहडोल तरफ परिवहन करने के लिये लेकर आ रहा है। जिस पर सोहागपुर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान छतरपुर तिराहा पहुंचा जहां पर एक लाल पीले रंग की डग्गी में अवैध रेत लोड पाया गया। चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश सिंह गोड़ पिता गणेश सिंह गोड़ उम्र 30 वर्ष निवासी लमरो का होना बताया। रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर चालक ने दस्तावेज नही होना बताया जिस पर सोहागपुर पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया जाकर आरोपी चालक राकेश सिंह गोड़ एवं वाहन मालिक राहुल मिश्रा पिता विनोद मिश्रा निवासी शहडोल के विरुद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सोहागपुर के नेतृत्व में प्रआर0 लवकेश शुक्ला एवं विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post