48 घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा-पति ही निकला पत्नी का कातिल

 48 घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा-पति ही निकला पत्नी का कातिल



शहडोल।दिनांक 08.08.21 को सूचनाकर्ता राजेन्द्र पिता रामकुमार कोल उम्र 31वर्ष निवासी ग्राम मगरदहा बंधा टोला थाना देवलोंद व्दारा सूचना दिया गया कि आज सुबह 7-8 बजे मेरी पत्नी राजकुमारी कोल मुझे दिशा मैदान जाने के लिए बताकर घर से गई थी जो वापस नही आने पर गाव मे आसपास पता तलाश किया शाम करीब 5 बजे करीबन मगरदहा बंधा टोला मे नहर किनारे मृतक हालत मे पड़ी मिली सूचना पर देहाती मर्ग कायम कर जाँच पंचायत नामा कार्यवाही कर शव का पी.एम कराया गया डाक्टर व्दारा मृतिका की मृत्यु गला मुह दबाकर हत्या करना बताया गया जिस पर अप.क्र 215/21 धारा 302, 201 ता.हि. के तहत अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबृद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

                                                  प्रकऱण गम्भीर प्रकृति का होने से श्री अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा तत्काल श्री मुकेश वैश्य अति. पुलिस अधी. शहडोल के मार्गदर्शन व श्री भविष्य भास्कर ( एस.डी.ओ.पी ब्यौहारी) के निर्देशन मे मामले की विवेचना एवं अज्ञात आरोपी के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर घटना स्थल देवलोंद का निरीक्षण/विवेचना हेतु में रवाना किया गया था।हमराह निरी. के.एन.बंजारे थाना प्रभारी देवलोंद, निरी. अनिल पटेल थाना प्रभारी ब्यौहारीउप.निरी. जी.डी. तिवारी थाना ब्यौहारी, उप.निरी. बृजेन्द्र कुमार मिश्र थाना प्रभारी सीधी, उप.निरी. राकेश मिश्रा (शहडोल), सउनि एहसान खान थाना पपौध, थाना स्टाफ, सउनि सुशील कुमार तिवारी, सउनि गजेन्द्र सिहं, एम.टी. सउनि इन्द्रभान पटेल, प्र.आर.414 देवराज नट, प्र.आर. 260 प्रदीप व्दिवेदी, महिला प्र.आर. 510 ललिता पटेल, आर. 338 सुखेन्द्र त्रिपाठी,आर. 551 सत्रुहन सिहं सेगर, आर. 619 मनीष सिहं, आर. 796 मनोहर ओसारी को तत्काल घटना स्थल विवेचना एवं स्थिति पर नियंत्रण हेतु रवाना किया गया।  

                                                  घटना की स्थिति एवं विवेचना से मृतिका का पति राजेन्द्र पिता रामकुमार कोल उम्र 31 वर्ष,देवर धीरेन्द्र कोल पिता रामकुमार कोल उम्र 20 वर्ष निवासी मगरदहा बंधा टोला के ऊपर ही शंका होने से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार करना बताये कि सूरज कोल व रामलाल कोल इसके पत्नी से बातचीत करता था जिन्हे इसके व्दारा मना किया गया था नही मानने पर 04 माह पहले पत्नी का मोबाइल भी तोड दिये थे दिनाकं 03.08.21 को भी पत्नी को सूरज से मोबाइल से बात करते पकड लिया था दिनाकं 07.08.21 को 07-08 बजे कुछ अधेरा था उसी समय सूरज कोल व मेरी पत्नी हैण्ड पम्प के पास दोनो बातचीत करते मिले सूरज देखकर भाग गया अपनी पत्नी की बाल पकड कर खीचते घर लाया और मै मारपीट किया कमरे के अंदर पटक कर उसके पेट मे बैठकर पत्नी को गला मुह दबा कर हत्या कर दिया और छोटे भाई धीरेन्द्र के साथ लाश को नहर के किनारे झाडी मे छिपा दिया व दोपहर 03 बजे शव को फिर उठाकर नहर किनारे रखकर 100 नम्बर पर सूचना देकर पुलिस को गुमराह कर पत्नी को सुबह से घर से निकलने की घटना बताई। आरोपियो के विरूद्ध धारा 302, 201 ता.हि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को घटना के 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया है । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल व्दारा पुरस्कृत करने हेतु घोषणा की गई है।                                     

Previous Post Next Post