थाना जयसिंहनगर में चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब से लदी पिकअप हुई जप्त
शहडोल।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं एसडीओपी ब्यौहारी के मार्गदर्शन में थाना जयसिंहनगर में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की एक यूटिलिटी पिकअप जिसका नंबर एमपी 19 जी ए 5604 है वह शहडोल से रीवा तरफ को अवैध शराब लेकर जा रही है जो सुनील सिंगर ठेकेदार बुढार की दारू है को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसका ड्राइवर रोका नहीं और गाड़ी लेकर भागने लगा तब गाड़ी का थोड़ी दूर पीछा किया गया ,तब वह गाड़ी खड़ी करके और जंगल तरफ अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग गया।
मौके पर प्राप्त दारू 120 पेटी गोवा जिसमें 6000 पौआ शीशी,,15 पेटी rc से जो 180 बॉटल, जप्त हुई है, कीमत,9,97,000 रू, यूटिलिटी पिकअप कीमत,8,00,000 रू कुल 17,97000 रू पाई गई।
जिस पर आरोपी शराब ठेकेदार सुनील सेंगर वाहन मालिक आकाश कुशवाहा एवं रिवर पर प्रथम दृष्टया धारा 34,2 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ,उपनिरीक्षक राम प्रसाद प्रजापति ,सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद आरक्षक नीरज, शिशिर, अर्जुन की प्रमुख भूमिका रही
