रिलायंस फाउंडेशन के डॉक्टर समीर खान एवं लाइजिंग ऑफिसर अमितेष पांडे ने 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किये प्रदान
शहडोल ।जिला मुख्यालय में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में रिलायंस फाउंडेशन शहडोल के डॉक्टर समीर खान एवं लाइजिंग ऑफिसर अमितेष पांडे ने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह को 5 लीटर के 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 महामारी से बचाव एवं कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रदान किया।
जहा बताया गया कि इनमें से 04 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला अस्पताल शहडोल के लियर एवं 04 पुलिस अस्पताल शहडोल के लिए प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर, सिविल सर्जन डॉ0 जी एस परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Shahdol