कैट का व्यापारियों के साथ जनसंवाद आज, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमनसिंह तोमर व्यापारियों से करेंगे सीधी बात

कैट का व्यापारियों के साथ जनसंवाद आज,

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमनसिंह तोमर व्यापारियों से करेंगे सीधी बात


कान्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 23 मई को प्रातः 11.30 बजे मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमनसिंह तोमर के साथ ’’आर्थिक गतिविधियों के संचालन में व्यापारियों का योगदान’’ विषय पर जनसंवाद किया जायेगा।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन व महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने बताया कि लाॅक डाउन के कारण पिछले डेढ माह से सारी आर्थिक गतिविधियां रूकी हैं और इस बीच हमने बहुत सारे व्यापारी भाई और व्यापारी भाईयों के परिवारजन को खोया है। आने वाला समय जान बचाने का है और जहान को भी चलाने का है। इस गंभीर विषय पर कैट के पदाधिकारी व सदस्य जनसंवाद में अपने सुझाव रखेंगे जिससे ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युमनसिंह तोमर अपने सुझावों के साथ लाॅकडाउन खुलने की प्रक्रिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराजसिंह चैहान को अवगत करा सकें ।
कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष व शहडोल संभाग प्रभारी मनोज गुप्ता, प्रदेश सचिव प्रकाश जगवानी, शहडोल संभाग के संभागीय अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ,संभागीय महामंत्री युग प्रकाश डालमिया ने बताया कि यह जनसंवाद जूम के माध्यम से होगा जिसका आईडी 9425115622 है और पासवर्ड 12345 रहेगा।
कैट शहडोल जिला अध्यक्ष प्रेम जगवानी , महामंत्री विपिन गुप्ता, उमरिया जिला अध्यक्ष कीर्ति सोनी व अनूपपुर जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर मिश्रा ने सभी व्यापारी भाइयों से अनुरोध किया है कि उक्त मीटिंग को समस्त व्यापारियों के हित में अवश्य ज्वाइन करें।

Previous Post Next Post