धनपुरी से दिल दहला देने वाली बड़ी खबर,पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बाद में खुद फांसी पर झूल समाप्त की अपनी जीवन लीला

धनपुरी से दिल दहला देने वाली बड़ी खबर,पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बाद में खुद फांसी पर झूल समाप्त की अपनी जीवन लीला



(दीपक केवट)

शहडोल। जिला मुख्यालय के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है।जहाँ एक एक पति ने पहले तो अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा उसके बाद खुद फांसी में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पति पत्नी के बीच आपसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया।बताया जाता है कि धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गरफंदिया स्कूल के पास की यह घटना है। घटना की सूचना लगते ही धनपुरी पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमलेश कोल अपनी पत्नी चंदा बाई कोल को पहले मौत के घाट उतार दिया और खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतिका की जेठानी जब काम कर घर वापस खाना खाने लौटी तो उसने यह देखा और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Previous Post Next Post