जिले में कोरोना ने पसारे पैर,सामने आए 27 नए मामले, 2 की हुई मौत

जिले में कोरोना ने पसारे पैर,सामने आए 27 नए मामले, 2 की हुई मौत


शहडोल। मुख्यालय जिले में अब लगातार हर दिन ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गुरुवार को कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें नगर के व अन्य जगह के लोग भी शामिल हैं।साथ ही कोरोना से 2 लोगो की मौत भी हो चुकी है।

जिनमे से पहली मौत जिले के ब्यौहारी के रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध की गुरुवार को इस बीमारी से मौत हो गई है वृद्ध जिला अस्पताल में कुछ दिन भर्ती थे ,इन्हें 29 मार्च को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर में रखा गया था हालत गंभीर थी और आज गुरुवार को वृद्ध की मौत हो गई है।

वही दूसरी मौत अनूपपुर जिले के 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई है ,जानकारी के मुताबिक एक निजी चिकित्सालय में मरीज का इलाज चल रहा था जब हालत बिल्कुल खराब हो गई तो मरीज को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।

डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को समय रहते मेडिकल कालेज रिफर कर दिया जाता तो शायदयुवक की जान बचाई जा सकती थी।

Previous Post Next Post