आज दिनांक तक 85201 व्यक्तियों का लिया गया सैंपल, आज दिनांक तक 3181 लोग हुए ठीक

आज दिनांक तक 85201 व्यक्तियों का लिया गया सैंपल

आज दिनांक तक 3181 लोग हुए ठीक


शहडोल । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले 592 सैंपल टेस्ट किए गए तथा 521 सेंपल निगेटिव तथा 60 सैंपल पॉजिटिव तथा 11 सैंपल रिपीट एवं रिजेक्ट किए गए। आज तक 85201 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। अभी तक 3457 पॉजिटिव केस मिले है। आज 25 मरीज ठीक हुए तथा अभी तक 3181 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए। आज तक आर.ए.टी. टेस्ट 41963 हुए है। अभी तक 246 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज एक्टिव है, जिसमें 60 मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड में तथा कोविड केयर में एडमिट है तथा उनका उपचार किया जा रहा है एवं 186 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन रहकर चिकित्सकीय सलाह के आधार पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। 

        होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।

Previous Post Next Post