एक ही मोहल्ले के 20 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव,बड़ो के साथ कई बच्चे भी हुए पॉजिटिव,पूरा एरिया कंटेंटमेंट में तब्दील
शहडोल।मुख्यालय जिले में लगातार कोरोना के संक्रमण बढ़ते ही जा रहे हैं।वही आज शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 45 नए मामले सामने आए हैं।
जहां कंचनपुर के एक मोहल्ले के ही 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 2 साल से लेकर 14 साल तक के 10 बच्चे भी शामिल हैं। कंचनपुर में एक साथ 20 कोरोना के मामले मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को कंटेंटमेंट घोषित कर दिया गया है।
एसडीएम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एस सागर के साथ जिले के कोवेड कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ पुनीत श्रीवास्तव, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश मिश्रा, कोविड-19 नोडल डॉ अंशुमान, सीडीपीओ आनद अग्रवाल, एवम कई आला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर उस क्षेत्र को कंटेंटमेंट में तब्दील कर दिया है।
