शानिवार की शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेगा लाकडाउन, पार्क, स्टेडियम सहित भीड़-भाड़ वाले संस्थान रहेगे बंद

शानिवार की शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेगा लाकडाउन,

पार्क, स्टेडियम सहित भीड़-भाड़ वाले संस्थान रहेगे बंद



शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी  की अगुवाई में आज  सांय कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में  विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री कुलदीप निगम,मुख्य कार्यपपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, डीन मेडिकल काॅलेज शहडोल डाॅ0 मिलिंद षिरालकर, समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित  आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, बाहर से आने वाले लोग कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप पर भारत सरकार एवं राज्य शासन की गाइड लाइन का पालन नही कर रहे है, ऐसी स्थिति में गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियो के लिए जिला मुख्यालय मंे स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में खुली जेल की व्यवस्था की गई है। जिले में बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत वर्तमान में 650 बेडस की व्यवस्था की गई है, आवष्यक पड़ने पर इन्हें और बढाया जा सकता है। जिला प्रषासन  एवं पुलिस प्रषासन द्वारा लगातार सक्रियता  बरती जा रही है, शहरी क्षेत्र में संक्रमण के बढ़ते अधिक प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मैं हंू कोरोना वालेंटियर के एक हजार से अधिक समाजसेवियो का पंजीकरण भी कराया जा चुका है। इसी प्रकार 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियो को अभी तक 16 हजार से अधिक लोगो का वैक्सीनेषन कराया जा चुका है। इसके साथ ही जहां ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक संक्रमण पाया जा रहा है वहां भी वैक्सीनेषन का कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान में अधिक घनत्व वाली जगहो केा कवर करने का  कार्य हाथ में लिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि, घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं, मास्क नही लगाने पर 200 रूपये का जुर्माना भरना पडे़गा। समिति से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, प्रत्येक शानिवार की शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह 6 तक लाकडाउन रहेगा तथा पार्क, स्टेडियम सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले संस्थान बंद रखे जाएगें।

    उन्होने कहा कि, जिले के गणमान्य नागरिक, समाज सेवी तथा निर्वाचित जनप्रतिधि भी वैक्सीनेषन के कार्य में तथा कोरोना नियंत्रण हेतु जारी गाइड लाइन के पालन में मदद कराने हेतु आगे आए तथा यथा शक्ति मास्क का भी आम लोगो को वितरण कराने मे सहयोग करे। उन्हेाने कहा कि, शहरी क्षेत्रो के पार्षदगण अपने-अपने वार्डाे मंे सेनेटाइजर करवाए तथा संक्रमण से बचने की समझाइस दें, विभिन्न धर्मिक संस्थाओ में भी इस संबंध के प्रचार-प्रसार कराना सुनिष्चित करें। बैठक में सभी सदस्यो से वर्तमान समस्या से निपटाने हेतु  सुझाव लिये गए।     

   पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष कुमार गोस्वामी ने कहा कि, जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन विगत दिनो से संक्रमण रोकने के भरसक प्रयास के बावजूद भी गाइड लाइन का पालन नही हो रहा है इस लिए अब समझाइस का दौर खत्म हो गया अब कड़े निर्णय लेकर आम जन की जान-माल की सुरक्षा हेतु कड़ी प्रषासनिक कार्यवाही भी करनी होगी। बैठक में अन्य कोरोना संक्रमण संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई।

Previous Post Next Post