फ्लैग मार्च के अवसर पर 3 संस्थानो में की गई शीलिंग की कार्यवाही

फ्लैग मार्च के अवसर पर 3 संस्थानो में की गई शीलिंग की कार्यवाही


शहडोल।आज शाम कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष कुमार गोस्वामी के नेतृत्व जिले में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च के दौरान ओम आटो पार्टस्, न्यू चित्रा मेडिकल स्टोर तथा राधेष्याम ज्वेलर्स की दुकानों में कोविड-19 के उल्लघंन पाए जाने पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर  श्री अर्पित वर्मा ने दुकानो को सील करने की कार्यवाही की तथा उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री व्हीडी पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेष तिवारी, तहसीलदार श्री लवकुष प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस का अमला साथ में था।

Previous Post Next Post