महिला को जंगली हाथियो ने कुचला,मौके पर मौत,महुआ बीनने गई थी महिला
उमरिया।जिला मुख्यालय स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पनपथा परिक्षेत्र के झलवार बीट RF 453 के कुदरी गांव के किनारे जंगल में फिर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है।जहाँ एक महिला को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पनपथा कोर परिक्षेत्र में झलवार बीट में प्रतिबंधित क्षेत्र में महुआ बीनने गई बुद्दिबाई पति छोटे जायसवाल उम्र 58 वर्ष को जंगली हाथियों द्वारा मार दिया गया। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा कोर मौके के लिए रवाना हो गये। शव परीक्षण उपरांत मृतका के परिजनों को सौप दिया गया है एवं म्रतिका के परिजनो को पनपथा परिक्षेत्राधिकारी पराग सेनानी द्वारा 5000/ की तत्कालिक राशि दी गई है एवं शासन द्वारा निर्धारित जनहानि राशि का भुगतान किया जाएगा। इस क्षेत्र में जंगली हाथियों के होने की सूचना निरंतर ग्रामवासियों को दी जा रही थी और कोर क्षेत्र में वनों में प्रवेश प्रतिबंधित होने हेतु भी बताया जा रहा था। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ द्वारा पुनः समस्त ग्रामीण भाई बहनों से अपील की जाती है की ग्रामीण प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश न करें। अन्य वन क्षेत्रों में भी महुआ के वृक्षों स्वच्छ स्रोतों के समीप भालू एव बाघ और जंगली हाथियों या अन्य हिंसक वन्य जीवों के होने की संभावना को देखते हुए अकेले प्रवेश न करने की भी अपील की जाती है।
