ग्राम रायपुर हर्री में सउत्साह सम्पन्न हुआ श्रीमदभगवद्गीता महापुराण कथा
शहडोल। समीपी ग्राम रायपुर हर्री में श्रीमदभगवद्गीता महापुराण कथा का सप्तदिवसीय आयोजन श्री चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, श्री चमरू बैगा ,चिन्तामणि बैगा ओमप्रकाश यादव, मोहन बैगा, हेमलाल बैगा, ददन बैगा रामलाल बैगा व समस्त टीम के द्वारा कार्ष्णि पंडित दुर्गेशानंद जी महराज के मुखारबिंदु से भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया गया।
समस्त ग्रामवासियों द्वारा महराज जी के प्रवचन से गंगा रूपी नदी में स्नान किया गया व भावविभोर होकर मंत्र मुग्ध हो गए ।
कार्यक्रम में समापन के दौरान अधिवक्ता श्री चन्द्रप्रकाश द्विवेदी जी ने अपने आयोजक टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने धर्म व पुराणों के प्रति आस्था व विश्वास बनाए रखने की बहुत आवश्यकता है। आज के चकाचौंध दुनिया में हमारे पुराणों धर्मग्रन्थों, निषदों इत्यादि से आज का समाज दूर होता जा रहा है जिसमें हम सभी को विचारमन्थन करते हुए समाज को सकारात्मक दिशा देने का सतत् प्रयास करने की आवश्यकता है।