11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव का किया जाएगा आयोजन,
इन -इन जगहों पर होगा टीकाकरण
शहडोल ।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर के मार्गदर्शन में जिले में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण को एक महोत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त महोत्सव में किए जाने वाले सत्र स्थलों में जनपद पंचायत बुढार के सत्र स्थल तहसील बुढार, नगर पालिका बुढार, मंगल भवन वार्ड नंबर 6 बुढार, एसईसीएल अस्पताल धनपुरी, चीप हाउस वार्ड नंबर 23 सामुदायिक भवन, बालक हाई स्कूल वार्ड नंबर 17 धनपुरी, सामुदायिक भवन अमराडंडी वार्ड नंबर 7 धनपुरी, रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 6 धनपुरी, ओपीएम स्पोर्ट्स क्लब वकहो, झिंक बिजुरी सीएचसी, साखी पीएचसी, चन्नोड़ी पीएचसी, वीरूहली पीएचसी, रसमोहिनी स्कूल, रामपुर पीएचसी, जैतपुर पीएचसी, केशवाही पीएचसी, गिरवा एसएचसी, जमगांव एसएचसी, खामी डोली स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण होगा।
इसी प्रकार जिले के अर्बन शहडोल में जिला अस्पताल शहडोल, पुलिस अस्पताल शहडोल, मेडिकल कॉलेज शहडोल, आयुर्वेद अस्पताल शहडोल, एलआईसी बिल्डिंग शहडोल, कॉपरेटिव बैंक शहडोल, वार्ड नंबर 24 सरदार पटेल स्कूल शहडोल, कन्या गर्ल्स हाई स्कूल शहडोल, आईटीआई कॉलेज शहडोल, रेलवे अस्पताल शहडोल में टीकाकरण होगा।
इसी प्रकार तहसील गोहपारू में सीएचसी गोहपारू पीएचसी खन्नौधी, उमरिया पंचायत भवन, मलमाथर पंचायत भवन, गोड़ारू पंचायत भवन, पैलवाह पंचायत भवन, चुहरी पंचायत भवन, पीएचसी लफदा, देवरी नंबर-1 एचडब्ल्यूसी मैं कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।
तहसील जयसिंहनगर में सीएचसी जयसिंहनगर, चितरांव पंचायत भवन, अमझौर पीएचसी, कुदरी पंचायत भवन, मीठी पंचायत भवन, सीधी एचडब्ल्यूसी, वनसुकली सीएचसी, पहाड़िया पंचायत भवन, सन्नौसी पंचायत भवन, आमडीह पीएचसी, बराछ आयुर्वेद अस्पताल, टिहकी पीएचसी, ऊफरी पीएचसी, पोंड़ीकला एचडब्ल्यूसी, सेमरा एचडब्ल्यूसी, करकी पंचायत भवन, मसीरा एचडब्ल्यूसी, कनाडी खुर्द पीएचसी, देवरा पंचायत भवन में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित होगा।
इसी प्रकार तहसील सोहागपुर में कंचनपुर पीएचसी, खैरहा पीएचसी, बम्होरी पीएचसी, बरतारा पीएचसी, पचगांव पीएचसी, राजेंद्रा कॉलरी डिस्पेंसरी, सीएचसी सिंहपुर, खोलाड़ एचडब्ल्यूसी, सेंदूरी एचडब्ल्यूसी, पटासी एचडब्ल्यूसी, चुनिया एचडब्ल्यूसी में टीकाकरण सत्र आयोजित होगा।
इसी प्रकार तहसील ब्योहारी में सीएचसी ब्योहारी, न्यू बरौंधा, निपानिया, बुढ़वा, पपौंध, आखेटपुर, कुआं, जनकपुर, ओदरी में कोविड-19 टीकाकरण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सत्र आयोजित किया जाएगा।