शहडोल रेलवे फाटक के पास हुई बड़ी घटना,ट्रेन से कटकर युवती की मौत,मौत का कारण अज्ञात

शहडोल रेलवे फाटक के पास हुई बड़ी घटना,ट्रेन से कटकर युवती की मौत,मौत का कारण अज्ञात



(दीपक केवट)

शहडोल।जिला मुख्यालय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास हुई एक घटना ने क्षेत्र में हलचल सी मचा दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह लगभग 6 बजे रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई है।युवती की उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष बताई जा रही है,हादसे की खबर लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई है।फिलहाल मौत का कारण अभी तक अज्ञात है।लोगो की चर्चा के दौरान यह पता चल रहा है कि शायद युवती दरभंगा चौक शहडोल के पास की रहने वाली है। युवती की हत्या हुई है या युवती ने आत्महत्या की है। या फिर यह महज एक दुर्घटना है इसकी जांच में जीआरपी पुलिस और कोतवाली पुलिस छानबीन कर रही है।




Previous Post Next Post