OMG ? पिता ने दरवाजा खोला तो अंदर खून से लतपथ मिली 11 वर्ष के मासूम की लाश
(दीपक केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय अंतर्गत सोहागपुर थाना क्षेत्र के सिंदुरी भररी गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है।जहाँ एक 11 वर्ष के मासूम की निर्मम हत्या कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 वर्ष का मासूम घर में अकेला था पिता मजदूरी करने शहडोल आया हुआ था।मजदूरी के बाद जब मृतक का पिता घर पहुंचा ,तो दरवाजा खोलते ही उसे घर के अंदर अपने मासूम पुत्र की लाश जमीन में खून से लथपथ दिखी पिता इस घटना को देखकर हैरान हो गया और आसपास के लोग हो हल्ला सुनकर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा यह खबर सोहागपुर पुलिस को डायल हंड्रेड से दी गई। सूचना लगते ही थाना प्रभारी सुदीप सोनी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए है।
पुलिस ने बताया कि
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक अमर बैगा पिता घोगाई बैगा ग्राम सिंदूरी भररी के ठाकुर बाबा टोला में रहता है। अमर बैगा की हत्या कुल्हाड़ी से गर्दन में वार कर हत्या की गई है कमरे के भीतर ही कुल्हाड़ी पड़ी हुई है मामले की विवेचना पुलिस ने शुरू कर दी है। घटनास्थल पर उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी समेत मौके पर सोहागपुर पुलिस मौजूद है।फ़िलहाल हत्या का कारण अभी तक अज्ञात है।