कलेक्टर ने किया अभिषेक शर्मा का क्रेसर का पटटा निरस्त

कलेक्टर ने किया अभिषेक शर्मा का क्रेसर का पटटा निरस्त



(दीपक केवट/शैलेन्द्र मिश्रा)
शहडोल ।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने अभिषेक शर्मा आत्मज दिनेश शर्मा निवासी  ग्राम गिरवा तहसील जैतपुर जिला शहडोल को ग्राम बिजहा टोला तहसील बुढ़ार के खसरा क्रं.03 रकवा 1.947 हेक्टयर खनिज पत्थर (मशीन द्वारा गिटटी निर्मित हेतु) का उत्खनित पटटा संचालत  भौमकी तथा खनिकर्म भोपाल के निर्देश के परिपेक्ष्य में प्रश्नाधीन उत्खनित पटटा को मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम-30 (06) के तहत तत्काल प्रभाव से व्यपगत लैप्सेड़ घोषित कर दिया है। यह आदेष तत्काल प्रभावशील होगा।
  ज्ञातव्य हो कि, उक्त खनिज पटटा 10 वर्ष अर्थात् 03 जून 2016 से 02 जून 2026 तक के लिये स्वीकृत किया गया था। उत्खनित पटटाधारी द्वारा वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 के डेटरेंट की कुल राशि रूपये 320000 एवं उस पर देय 24 प्रतिशत ब्याज की राशि अभी तक जमा नही किया गया साथ ही खदान से संबंधी मासिक पात्रक, अद्र्ववार्षिक एवं वार्षिक पात्रक प्रस्तुत नही किये गए। उत्खनित पटटाधारी के द्वारा पटटा के अनुबंध पत्र की शर्ताें का उल्लघन किया गया । जिस संबंध में 06 नवम्बर से कारण बताओ नोटिस जारी कर 30 दिवस के अंदर जवाब चाहा गया था। पटटाधारी द्वारा जवाब प्रस्तुत नही किये जाने एवं शर्ताे का उल्लघन करने पर उक्त कार्यवाही की गई।

Previous Post Next Post