मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संघ ने कलेक्टर को 14 सूत्रीय माँगो को लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु सौपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संघ ने कलेक्टर को 14 सूत्रीय माँगो को लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु सौपा ज्ञापन



(दीपक केवट)

शहडोल।मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संघ जिला शहडोल के द्वारा आज दिनांक 29/12/2020 को माननीय कलेक्टर महोदय जी जिला शहडोल को 14 सूत्रीय माँगो को लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु सौपा ज्ञापन।

जिसमे प्रमुख रूप से 9000 के अल्पवेतन में अत्यधिक मानसिक दबाव बनाकर कार्य करने संबंधी,मनरेगा जैसी माँग आधारित योजना में भी दबाव बनाकर कार्य कराने,ग्राम रोजगार सहायको पर हितग्राही मूलक कार्य जिसमे हितग्राही के खाते में राशि जाती हैं उनके भी progress में grs पर एक तरफा कार्यवाही करना,एक ही समय  में अन्य विभागो के कार्य बिना किसी पारिश्रमिक के कराए जाने आदि को तुरंत अंकुश लगाने,एवं समान कार्य समान वेतनमान करने के सम्बंध में संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें जिले भर से लगभग 150 से 200 ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित हुए covid19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उचित दूरी और मास्क के साथ ज्ञापन सौंपा गया।

उक्त कार्यक्रम की अगुवाई ग्राम रोजगार सहायक संघ जिला शहडोल के अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा जी प्रदेश प्रभारी grs संघ अनूप मिश्रा,संजीव,अमित तुलसी पटेल, अभिषेक ,रवि ,सुरेंद्र यादव आदि  उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post