पारस को सराहनीय मानवीय कृत्य के लिये मिला प्रशंसा-पत्र
(दीपक केवट )
शहडोल।शिवानी पैरामेडिकल कालेज शहडोल में कार्यरत पारस सोंधिया ने मानवता की मिशाल पेश की। दरअसल थाना सोहागपुर के अपराध क्र. 550/20 एवं 551/20 धारा 363भा.द.वि. के प्रकरण में शिवालय शिषु गृह सद्गुरु मिषन संस्था शहडोल की गुमषुदा नाबालिक दो बच्चियों का दिनांक 06.12.2020 को रात्रि में करीब 10ः00 बजे रोते-बिलखते पाये जाने पर पारस सोधिया पिता रामचरण सोंधिया, निवासी वार्ड नं.32, शिवम कालोनी शहडोल द्वारा रात भर दोनो बच्चियों को अपने घर में सुरक्षित रखकर उनका उदर पोषण करते हुये दूसरे दिन बच्चियों को थाने में उपस्थित करने का सराहनीय कार्य किया गया है। पारस के इस सराहनीय मानवीय कृत्य के लिये कार्यालय पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री धर्मराज मीना के द्वारा पारस सोंधिया को प्रषंसा पत्र भी प्रदान किया गया है।