कोतवाली पुलिस ने अबैध कबाड़ परिवहन करते ट्रक चालक पर की कार्यवाही

कोतवाली पुलिस ने अबैध कबाड़ परिवहन करते ट्रक चालक पर की कार्यवाही

(दीपक केवट)
शहडोल। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रात्रि कस्बा गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी बस्ती तरफ से ट्रक क्र0 एमपी 20 जी 9443 में लोहे का कबाड़ अबैध रुप से लोड कर रेल्वे स्टेशन तरफ से जा रहा है सूचना की पुष्टी की गई सही पाये जाने से उक्त ट्रक को सब्जी मण्डी के पास स्टापर लगाकर रोका गया चेक करने पर पाया गया कि ट्रक में करीब 07 टन लोहा कीमत लगभग 2 लाख रुपये का अबैध कबाड़ लोड है जिस पर आरोपी चालक अजय कुमार पाण्डेय पिता गंगाराम पाण्डेय निवासी ग्राम पहेरुआ थाना ढ़ीमरल खेड़ा जिला कटनी से पूछताछ करने पर आरोपी चालक ने जबलपुर ले जाना बताया एवं कबाड़ के कोई बैध दस्तावेज पेश नही किया जिस पर उक्त ट्रक को जप्त कर थाना परिसर खड़ा किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के दिशानिर्देश में आर0 धनजी यादव, अरविन्द पयासी एवं अजीत यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।
Previous Post Next Post