भाई ही निकला बहन का हत्यारा,बहिन के हत्यारे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाई ही निकला बहन का हत्यारा,बहिन के हत्यारे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार



(दीपक केवट)

शहडोल। थाना कोतवाली के आरोपी आवेद अली ने अपनी बहिन फरीदा बेगम की चाकू से मारपीट किया था जिसकी उपचार के दौरान दिनांक 07.10.2020 को मृत्यु हो गयी थी। जिसका थाना कोतवाली में अपराध क्र0 765/2020 धारा 302,324,323,294,506 भादवि. कायम किया गया था, आरोपी आवेद अली उर्फ गोलू पिता स्व0 सिद्दीक अली उम्र 26 बर्ष निवासी वार्ड नं 07 पाण्डवनगर शहडोल फरार हो गया था। जिसकी कोतवाली पुलिस द्वारा तलास की गई जो आरोपी ग्राम मालाचुंआ आमगार मे छुपा हुआ था।जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।आरोपी आवेद अली पूर्व से कई अपराधों में संलिप्त रहा है।

इन्होंने ने की कार्यवाही

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरी0 एम0पी0 अहिरवार, आर0 गिरीश मिश्रा महेन्द्रपाल शुक्ला, मायाराम अहिरवार म0आर0 सोनी नामदेव द्वारा सायबरसेल की मदद से दस्तयाव करने में महत्वपूर्ण  एवं सराहनीय भूमिका रही ।

Previous Post Next Post