ट्रैक्टर दिलवाने के नाम अमित तिवारी एजेन्ट द्वारा धोखाधडी करते हुए चार लाख रूपये की हेराफेरी ,
पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत, दोषियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की लगाई गुहार
(दीपक केवट )
शहडोल। अमित तिवारी एजेन्ट ए0सी00 ट्रैक्टर कम्पनी के द्वारा हमारे साथ षडयन्त्र रचते हुए रूपया ठगने के आसय से धोखाधडी करते हुए चार लाख रूपये की ठगी किये जाने एवं अपना पैसा वापस मॉगने पर गाली-गलौज करते हुये जाने से मारने की धमकी देता उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। सोहन सिंह 65 वर्ष मोहन सिंह उम्र-67 वर्ष दोनो पिता स्व0 शंभू सिंह दोनो निवासी ग्राम डोंगरीटोला ग्राम पंचायत बदौडी पोस्ट खैरहनी थाना व तहसील जैतपुर जिला शहडोल (मप्र) के हैं हम दोनो अपना मात्र नाम किसी तरह से लिख लेते है बाकी पढ़ना लिखना नही जानते है। हम दोनो प्रार्थीगण वृद्ध है एवं मैं मोहन सिंह दिव्यांग हूँ हम दोनो कास्तकार है हमारी उम्र ज्यादा होने एवं विकलांग होने के वजह से अब हमारे बच्चे खेती कास्तकारी कर हम लोगो अपने परिवार का भरण पोषण, देख-रेख, करते है अमित तिवारी उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना खैरहा जिला शहडोल हमे कहा गया कि ट्रैक्टर फाईनेन्स करवा देते है
हम लोगों नेे उसके षड़यंत्र को समझ पाएं और में कर्जदार बना दिया
ट्रैक्टर कम्पनी का एजेन्ट हूँ तुमको मै अच्छा ट्रैक्टर दिला देता हूँ आपको लोगो को खेती करने में आसानी होगी। कहा गया कि मै आपको लोगो को जीरो बैलेन्स पर ए०सी०ई० कम्पनी का केसी0सी0 बनवा देता हूं ट्रैक्टर मेरे घर लेकर आ गया अमित तिवारी बोला कि हम तुम्हारा के0शी है और काफी दबाव देता रहा हम लोगों नेे उसके षड़यंत्र को समझ पाएं और उसके साथ बैंक में के0सी0सी0 बनवाने के लिये बैंक गये केसी०जी० बन गई किन्तु इस दौरांना अमित तिवारी ने हम लोगों से काफी कागजातो में हस्ताक्षर करवा लिया। बैक में पैसे निकालने की पर्ची भरकर दिनांक- 24.6.2019 को चार लाख रूपये द्वारा निकाला और कहा कि मै ट्रैक्टर कम्पनी में जमा कर देता हूँ और रसीद लाकर तुम्हें दे दूंगा।
अमित तिवारी द्वारा कंपनी में एक भी पैसा जमा नहीं किया,पूरा पैसा हड़प लिया
हम लोगो नेे अमित पर भरोसा कर लिया,लेकिन उसके द्वारा कंपनी में एक भी पैसा जमा नहीं किया गया पूरा पैसा हड़प लिया गया, हम लोगो के साथ अमित तिवारी द्वारा ठगी की इस बात का पता तब चला जब 6 माह बाद कम्पनी से किस्त जमा करने हेतु मेरे पुत्र के मोबाइल में फोन आने लगा तब हम लोगों ने कहा कि हम लोग एकट्ठा चार लाख रूपये आपके एजेन्ट को दे दिये है तो कन्पनी के लोग बोले कि यहाँ पर एक भी पैसा जमा नहीं हुआ है। आप लोग पैसा जमा करो नहीं तो तुम्हारा ट्रैक्टर खिच जायेगा और बाद ने कंपनी द्वारा हमारा ट्रैक्टर खीच लिये है। जब भी हम लोग अमित तिवारी से बात करते है तो वह अम लोगो को कहता है कि तुम लोग तो मेरे पैर के धूल के बाराबर हो और गालीःगलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हम लोग तो पूरी तरह से पूरी तरह से बरबाद हो गये।
शिकायत में कहा गया कि पैसा वापस दिलाया जाये नहीं तो आत्महत्या कर लेगें
जमीन भी बैंक में के0सी0सी0 के रूप में गिरवी पड़ी है बैंक वाले भी हमसे पैसा मंगते है अब हम लोग कहाँ जाये लगता है अब हमारी जमीन भी चली जायेगी हम लोग तो भूखे मर जायेंगे हमारे बच्चों का इतना बड़ा जीवन कैसे कटेगा अब तो एक ही चारा है कि हम लोग आत्महत्या कर लें यदि हमारे व हमारे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदात होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदार अमित तिवारी एजेन्ट ए0सी0ई0 ट्रैक्टर की होगी। पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी अनुसूचित जाति जन जाति था शिकायत किया गया है कि दोषिया के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किया जाये।
