2 अलग-अलग जगह से जुआ खेलते हुये आरोपियों को किया गिरफ्तार

 2 अलग-अलग जगह से जुआ खेलते हुये आरोपियों को किया गिरफ्तार



(दीपक केवट)
शहडोल। सोहागपुर पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कन्या स्कूल के पास में कुछ जुआरी ताश पत्ते एवं घोड़ी गोटी (पाशे) में रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर पहली फड़ से जुआड़ी- 
1. रामकुमार कुशवाहा पिता कुन्नूलाल कुशवाहा, 
2.रज्जू साकेत पिता किशोरी लाल साकेत 
दोनों के संयुक्त कब्जे से नगदी कुल 350 रुपए तथा ताश गड्डी तथा दूसरी फड़ से 
1. श्यामलाल यादव पिता रामलाल यादव
2. मुकेश बर्मन पिता प्यारेलाल बर्मन 
दोनों से संयुक्त कब्जे से नगदी कुल 420/- रुपयें तथा तास की गड्डी जब्त किया। 
पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
Previous Post Next Post