खैरहा पुलिस ने सट्टा पर्ची काटते हुयें सटोरिया को किया गिरफ्तार

खैरहा पुलिस ने सट्टा पर्ची काटते हुयें सटोरिया को किया गिरफ्तार



(दीपक केवट)
शहडोल। खैरहा पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सुरेश यादव नि. ग्राम लखबरिया का अपने घर के सामने सट्टा पर्ची मे अंक लिखकर अंको मे रूपए पैसो मे हारजीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहा है सट्टा पर्ची कांट रहा है कि सूचना पर मुखबिर व्दारा बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेङ किया तो आरोपी सुरेश यादव पिता सीताराम यादव उम्र 43 साल नि. ग्राम लखबरिया को रंगे हाथ सट्टा पर्ची काटते पकडा गया जिसके कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची,कार्बन टुकडा, नगदी रकम 170 रूपया 1 ङाँट पेन, समक्ष गवाहान जप्त किया गया आरोपी का कत्य धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत दण्ङनीय अपराध पाया गया । आरोपी सुरेश यादव से सट्टा के संबंध मे पूछताछ की गई जो बताया की मनीष जयसवाल नि. रंगमंच के सामने धनपुरी के कहने पर 10 प्रतिशत कमीशन पर सट्टा पर्ची काँटता हूँ और सट्टा पर्ची काटने के बाद पूरा पैसा मनीष जयसवाल नि.धनपुरी के पास जमा करता हूँ पूरे पैसे मे 10 प्रतिशत मनीष जयसवाल मुझे कमीशन देता है आरोपी मनीष जयसवाल नि. रंगमंच के सामने धनपुरी का कत्य धारा 109 भादवि का अपराध पाए जाने से मामले में धारा 109 भादवि का ईजाफा किया गया आरोपी मनीष जयसवाल की तलास की गई जो दस्तयाब नही हुआ आरोपियो के विरूध्द अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी मनीष जयसवाल के विरूद्ध पूर्व से थाना धनपुरी में कई अपराध पंजीबध्द है ।
Previous Post Next Post