बिजली बिल समस्याओं का निराकरण शिविरो के माध्यम से
(दीपक केवट -7898803849)
शहडोल ।कार्यपालन अभियंता मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी कम्पनी लिमिटेड शहडोल ने जानकारी दी है कि उपभोक्ताओ को जारी किये गये देयक संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु वितरण केन्द्र स्तर पर शिविर के माध्यम से बिजली बिल समस्याओं के निराकरण हेतु शहडोल वितरण केन्द्र पावर हाउस कैम्पस में 3 एवं 4 सितम्बर, शहडोल (ग्रामीण) वितरण केन्द्र पावर हाउस कैम्पस में 4 एवं 5 सितम्बर, सिंहपुर वितरण केन्द्र में 5 एवं 7 सितम्बर, गोहपारू वितरण केन्द्र में 7 एवं 8 सितम्बर, जयसिंहनगर वितरण केन्द्र में 8 एवं 9 सितम्बर, ब्यौहारी व ब्यौहारी (1) वितरण केन्द्र में 8, 9 एवं 10 सितम्बर, बाणसागर वितरण केन्द्र में 10 एवं 11 सितम्बर, बुढार वितरण केन्द्र में 11 एवं 12 सितम्बर , धनपुरी वितरण केन्द्र में 12 एवं 13 सितम्बर 2020 एवं जैतपुर वितरण केन्द्र में 14 एवं 15 सितम्बर 2020 को सुबह 11 बजे शाम 5 बजे शिविर आयोजित कर बिजली गिल समस्याओं का किया जाएगा निराकरण। उन्होने कहा कि उपभोक्ता आयोजित शिविर में पहूँच कर विद्युत देयक से संबंधित निराकरण कराएं।